नवरात्रि व दशहरा त्यौहार के दृष्टिगत उपजिलाधिकारी ओबरा के नेतृत्व में आयोजित की गयी शान्ति-समिति की बैठक
ओबरा-रविवार को उपजिलाधिकारी जैनेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आगामी नवरात्रि व दशहरा त्यौहार के दृष्टिगत शान्ति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखते हुए सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत थाना ओबरा पर क्षेत्र के सभी से अनुरोध किया गया कि इस ओर अपने परिवार व आस-पास के व्यक्तियों को भी प्रेरित एवं जागरूक करें । इसके अतिरिक्त बैठक में उपस्थित अधिकारीगण को भी अपने-अपने क्षेत्र में सतर्क दृष्टि रखते हुए आगामी त्यौहार को सकुशल व शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए।सोशल डिस्टेंसिंग के साथ धारा 144 का उलंघन न किये जाने और बड़ी मूर्ति के साथ डीजे आदि पर रोक लगाए जाने की बात कही गयी।
किसी भी समस्या पर तत्काल सीयूजी नम्बर या डायल 112 पर सूचित किये जाने की बात थाना प्रभारी द्वारा की गई।इस मौके पर प्रभारी कोतवाल अभय कुमार सिंह,एसएसआई राजेश प्रताप सिंह,एसआई श्रीराम यादव,चौकी इंचार्ज राकेश राय सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण एवं क्षेत्र के सम्भ्रान्त नागरिक दुर्गा पूजा कमेटी से आशीष सिंह उर्फ बॉबी सिंह,राजीव वैश्य,शशिकांत श्रीवास्तव,नवीन श्रीवास्तव,मुनीर अहमद,राजकुमार अग्रवाल,शिवशंकर अग्रहरि, रविन्द्र गर्ग,बब्बू तिवारी,ग्राम प्रधान अमरेश यादव,दिलीप दत्ता, मोहित पटेल,प्रांजल जायसवाल,नीरज भाटिया,दिनेश राय,महेश अग्रहरि, मोनू केशरी,विनोद केशरी,अजित कुमार साहू, हरिओम विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे ।