सोनभद्र
खड़ी हाईवा से टीपर कराया एक घायल
चोपन/सोनभद्र (गुड्डू मिश्रा) वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर आज शाम लगभग 6:00 बजे डाला से मारकुंडी की तरफ जा रही टीपर अनियंत्रित होकर खड़ी हाईवा में टकरा गया जिससे चालक व उसका भाई दुर्घटना में घायल हो गये। प्राप्त समाचार के अनुसार अंगद पुत्र पप्पू निवासी करगरा उम्र 22 वर्ष डाला से गिट्टी लादकर मारकुंडी गिराने के लिए जा रहा था जैसे ही टिपर प्रदूषण जांच केंद्र के समीप पहुंची अनियंत्रित होकर वहां खड़ी हाईवा ट्रक से टकरा गया जिसमें चालक का भाई राहुल पुत्र पप्पू निवासी करगरा उम्र 16 वर्ष को तत्काल पीआरबी द्वारा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन लाया गया जहां पर प्रथम उपचार के बाद हालत में ना सुधार देते हुए राहुल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं चालक अंगद को प्रथम उपचार के बाद छोड़ दिया गया।