सोनभद्र
बाइक की टक्कर से तीन लोग गम्भीर रुप से घायल
वैनी /सोनभद्र (राजन गुप्ता) रायपुर थाना क्षेत्र के कम्हरिया गांव निवासी महावीर सिंह पटेल व बलिराम पासवान शुक्रवार के रात्रि आठ बजे के लगभग क्षत्रपति साहू जी महाराज विद्यालय के तरफ से मेन रोड़ सड़क से अपने घर के लिए जा रहे थे तभी रावटरसगंज खलियारी मार्ग पर खलियारी रोड के तरफ से आ रहे मोटरसाइकिल सवार डोरिया निवासी राजकुमार गुप्ता पुत्र खरई गुप्ता ने पीछे से धक्का मार दिया। जिससे दोनों लोग गम्भीर रुप से घायल हो गये। जिनको ग्रामीणो के मदद से 108 नंबर एम्बुलेंस से वैनी सीएचसी हास्पिटल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान गम्भीर स्थिति देख कर डाक्टरो ने जिला हास्पिटल के लिए रेफर कर दिया।