आर्यावर्त बैंक मे वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
करमा/सोनभद्र (चन्द्रमोहन शुक्ल) आर्यावर्त बैंक करमा मे क्षेत्रीय कार्यालय मिर्ज़ापुर द्वारा वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसमें नुक्कड़ नाटक व गीतों के माध्यम से जनता में बचत करने की विधिक जानकारिया दी गइ।क्षेत्रीय प्रबंधक ओपी गंगवार ने उपस्थित समूह सखियों व जनता से कहा कि शासन द्वारा जारी योजनाओं का लाभ बैंक के खातों में जाता है ऐसे में सभी को खाता खुलवाना आवश्यक है । बैंक द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया , बैंक द्वारा किसानों के लिए केसीसी, फसल बीमा योजना आदि विषयों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि अनजान व्यक्ति के द्वारा फोन से खाता संख्या व आधार कार्ड नंबर पूछे जाने पर न बताए ।उक्त अवसर पर डीडीएम नावार्डपंकज कुमार , शाखा प्रबंधक नदीमइस्लाम मधुप कुमार एफ आई, संतोष कुमार, गणेश कुमार चौबे, अवधेश कुमार, समूह सखियां एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।