महिलाओं को आर्थिक व समाजिक आत्मनिर्भर बनाने पर जोर
वैनी /सोनभद्र (राजन गुप्ता)
जिले में मिशन शक्ति योजनांतर्गत ‘निर्भया एक पहल’ कार्यक्रम का शुभारम्भ राजकीय महाविद्यालय पौनी नगवाँ सोनभद्र में किया गया। द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ ब्लाक प्रमुख नगवाँ आलोक सिन्ह के द्वारा किया गया। मिशन शक्ति के अंतर्गत महिला उद्यमी हेल्पलाइन नम्बर 18002126844 के बारे में महिलाओं को जानकारी दी गयी जिसके माध्यम से प्रदेश की महिला उधमीयो की हैंड होल्डिंग की जायेगी l खण्ड विकास अधिकारी श्री अरुण कुमार जौहरी ने बताया की इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में महिलाओं को आर्थिक व सामाजिक रूप से आत्मनिर्भर बनाया जाएगा।
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने हेतु ऊधमों से जोड़ा जाएगा ज़िला समन्यवक सोनभद्र (ऊपीकॉन) श्री अरविन्द कुमार ने बताया की इस प्रशिक्षण के अंतर्गत महिलाओं को सबल , सफल एवं सुरक्षित रखने की दिशा में निर्भया एक पहल एक सशक्त कदम सिध होगा।
कार्यक्रम में अजीत कुमार सहायक प्रबंधक ज़िला उधयोग कार्यालय सोनभद्र , श्री मनीष कुमार इंस्पेक्टर डाक विभाग, डीके उप कृषि निदेशक ,सैलेंद्र सिंह, बसंत कुमार सिंह, मोहन सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्याम सुंदर पांडेय जी के द्वारा सम्पन्न हुआ।