हिण्डाल्को रेणुकूट की चार क्वालिटी सर्किल टीमों ने जीता ‘गोल्ड’
रेणुकूट, (सोनभद्र)।
जी.के.मदान
‘क्वालिटी सर्किल फोरम ऑफ इण्डिया’ द्वारा सितम्बर- 2021 को वाराणसी में आयोजित नौवें ‘वाराणसी चैप्टर कन्वेंशन ऑन क्वालिटी कॉन्सेप्ट- 2021’ में हिण्डाल्को, रेणुकूट से चार क्वालिटी सर्किल टीमों ने प्रतिभाग कर कन्वेंशन में गोल्ड अवार्ड जीत कर संस्थान का नाम रोशन किया और साथ ही आगामी दिसम्बर माह में होने वाले राष्ट्रीय कन्वेंशन के लिए अर्हता प्राप्त कर ली। कोविड प्रोटोकॉल के निर्देशों का पालन करते हुए इस बार हुए कन्वेंशन की थीम- ‘इंवॉल्विंग पीपल थ्रू क्वॉलिटी कॉन्सेप्ट्स टू मेक इंडिया ग्लोबल लीडर’ रखी गई थी। इस कन्वेंशन में लगभग एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, बीएचईएल, बीईएल जैसी नामी कंपनियों के 60 क्वालिटी सर्किल टीमों ने प्रतिभाग किया था।
हिण्डाल्को रेणुकूट से अल्युमिना मैकेनिकल मेंटिनेंन्स की ‘‘दिशा’’, रिडक्शन मेकेनिकल मेंटिनेन्स की ‘‘नवज्योति’’, फ्रेब्रिकेशन कास्ट हाउस की ‘समर्पित’ तथा ब्वॉयलर एण्ड को-जनरेशन की ‘निरंतर’ क्वालिटी सर्किल टीमों के सदस्यों ने ज्यूरी के समक्ष अपनी-अपनी केस स्टडी वर्चुअली प्रस्तुत की और चारों टीमों ने कन्वेंशन में गोल्ड अवॉर्ड हासिल किया।
दिशा टीम के सदस्यों-सुरजन प्रसाद, वकील प्रसाद, विनोद कुमार, भूपेंद्र सिंह, फैसिलिटेटर- एस श्रीधर तथा कॉर्डिनेटर- पीसी श्रीवास्तव, ‘‘नवज्योति’’ टीम के सदस्यों- आर.सी. राय, सुरेंद्र प्रसाद, एके सिह, अनिल कुमार शाह, फैसिलिटेटर- उमेश मिश्रा तथा कॉर्डिनेटर- मुकेश सिंह, ‘समर्पित’ टीम के सदस्यों में- राम नाथ गुप्ता, कृष्ण प्रसाद गौतम, वीके पाण्डेय, उमेश मौर्या फैसिलिटेटर- प्रशान्त गुप्ता तथा कॉर्डिनेटर- डीके दुबे, ‘निरंतर’ टीम के सदस्य़ों-राजेश सिंह, मिलन कुमार वी.के. चतुर्वेदी, विजय मल, फैसिलिटेटर- मनीष कुमार, कॉर्डिनेटर- आर.एस. तिवारी, के सफल प्रयासों के चलते हिण्डाल्को रेणुकूट को एक बार पुन: गौरवान्वित होने का अवसर प्राप्त हुआ।
हिण्डाल्को ट्रेनिंग सेण्टर के क्वालिटी सर्किल टीम के केंद्रीय कॉर्डिनेटर एस.पी. जोश के संयोजन में हिण्डाल्को, रेणुकूट की चार टीमों ने कन्वेंशन में भाग लिया। इस विशेष उपलब्धि के लिए संस्थान के मुखिया एन. नागेश, मानव संसाधन प्रमुख जसबीर सिंह व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने क्वालिटी सर्किल टीमों को बधाई देते हुए आगामी राष्ट्रीय कन्वेंशन में और भी श्रेष्ठ प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित किया।