भारत बंद के समर्थन में आइपीएफ कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
काले कृषि कानूनों की वापसी तक जारी रहेगा आंदोलन
सोनभद्र। किसान विरोधी तीनों काले कानून और मजदूर विरोधी लेबर कोड को वापस लेने, बिजली संशोधन विधेयक 2021 को रद्द करने, निजीकरण पर रोक लगाने, एमएसपी के लिए कानून बनाने, रोजगार देने जैसे सवालों पर संयुक्त किसान मोर्चा के आव्हान पर आयोजित भारत बंद के समर्थन में आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट व मजदूर किसान मंच के कार्यकताओं द्वारा प्रदर्शन किए गए। इन प्रदर्शनों की जानकारी देते हुए आइपीएफ के जिला संयोजक कृपा शंकर पनिका ने बताया कि पूरे जिले में गांव गांव प्रदर्शन आयोजित किए गए।
प्रदर्शन में नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार जनता के खून पसीने की गाढ़ी कमाई से खड़ी हुई जनसम्पत्ति को देशी-विदेशी पूंजीपतियों के हाथ कौड़ी के मोल बेच रही है, विदेशी ताकतों की सेवा में दिन रात लगी हुई है। काले कृषि कानूनों के जरिए उसने खेती किसानी पर भी हमला बोला है। किसानों का जारी आंदोलन कारपोरेट परस्त नीतियों के खिलाफ देश को बचाने का आंदोलन है। यह आंदोलन काले कृषि कानूनों की वापसी तक जारी रहेगा। आज के सफल बंद ने इस बात को दिखाया है कि तमाम झूठे प्रचार व घोषणाओं के बावजूद देश की जनता सच्चाई जान रही है और इस सरकार को सत्ता से बेदखल करेगी। प्रदर्शनों का नेतृत्व मजदूर किसान मंच के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद गोंड़, मनोहर गोंड़, मंगरू प्रसाद गोंड़, तेजधारी गुप्ता, गोविंद प्रजापति, रामदास गोंड़, रामफल गोंड़, श्रीकांत सिंह, सूरज कोल, कैलाश चौहान, राजकुमार खरवार, अंतलाल खरवार आदि ने किया।