10 लाख के हेरोइन के साथ 3 आरोपी को स्वाट,राबर्ट्सगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार
सोनभद्र। 10 लाख के हेरोइन के साथ 3 आरोपी को स्वाट,राबर्ट्सगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने व उसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री विनोद कुमार व क्षेत्राधिकारी नगर श्री राजकुमार त्रिपाठी के निकट पर्यवेक्षण में स्वाट व थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना चण्डी होटल तिराहा राबर्ट्सगंज से 03 नफर अभियुक्तों क्रमशः1- शनि कुमार राही पुत्र नंदलाल राही 2- रवि कुमार गुप्ता पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासीगण सराय टैकोर थाना-चुनार मिर्जापुर व 3- आकाश सोनकर पुत्र प्रेमलाल सोनकर निवासी चण्डी होटल थाना राबर्ट्संगज सोनभद्र को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 105 ग्राम हेरोइन (किमत लगभग 10.50 लाख) बरामद किया गया । उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना राबर्ट्सगंज पर सुंसंगत धाराओं अभियोग पंजीकृत अभियुक्तगण उपरोक्त को मा0 न्यायालय भेजा गया ।
नाम पता अभियुक्त
1- शनि कुमार राही पुत्र नंदलाल राही सराय टैकोर थाना-चुनार मिर्जापुर ।
2- रवि कुमार गुप्ता पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी सराय टैकोर थाना-चुनार मिर्जापुर ।
3- आकाश सोनकर पुत्र प्रेमलाल सोनकर निवासी चण्डी होटल,थाना रा0गज सोनभद्र ।
बरामदगी
1- कुल 105 ग्राम हेरोइन (किमत लगभग 10.50 लाख )
गिरफ्तार करने वाली टीम
1- व0उ0नि0 मो0ऐश खां थाना राबर्ट्सगंज सोनभद्र ।
2- उ0नि0 अमित त्रिपाठी प्रभारी स्वाट टीम सोनभद्र ।
3- हे0का0 अरविन्द सिंह स्वाट टीम सोनभद्र ।
4- हे0का0 जगदीश मौर्य स्वाट टीम सोनभद्र ।
5- हे0का0 जितेन्द्र यादव स्वाट टीम सोनभद्र ।
6- हे0का0 अमर सिंह स्वाट टीम सोनभद्र ।
7- हे0का0 चन्द्रभान सिंह स्वाट टीम सोनभद्र ।
8- का0 हरिकेश यादव स्वाट टीम सोनभद्र ।
9- का0 रविकांत सरोज थाना रा0गंज सोनभद्र 10- का0 प्रेमप्रकाश थाना रा0गंज सोनभद्र ।