सोनभद्र

10 लाख के हेरोइन के साथ 3 आरोपी को स्वाट,राबर्ट्सगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार

सोनभद्र। 10 लाख के हेरोइन के साथ 3 आरोपी को स्वाट,राबर्ट्सगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने व उसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री विनोद कुमार व क्षेत्राधिकारी नगर श्री राजकुमार त्रिपाठी के निकट पर्यवेक्षण में स्वाट व थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना चण्डी होटल तिराहा राबर्ट्सगंज से 03 नफर अभियुक्तों क्रमशः1- शनि कुमार राही पुत्र नंदलाल राही 2- रवि कुमार गुप्ता पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासीगण सराय टैकोर थाना-चुनार मिर्जापुर व 3- आकाश सोनकर पुत्र प्रेमलाल सोनकर निवासी चण्डी होटल थाना राबर्ट्संगज सोनभद्र को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 105 ग्राम हेरोइन (किमत लगभग 10.50 लाख) बरामद किया गया । उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना राबर्ट्सगंज पर सुंसंगत धाराओं अभियोग पंजीकृत अभियुक्तगण उपरोक्त को मा0 न्यायालय भेजा गया ।

नाम पता अभियुक्त
1- शनि कुमार राही पुत्र नंदलाल राही सराय टैकोर थाना-चुनार मिर्जापुर ।
2- रवि कुमार गुप्ता पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी सराय टैकोर थाना-चुनार मिर्जापुर ।
3- आकाश सोनकर पुत्र प्रेमलाल सोनकर निवासी चण्डी होटल,थाना रा0गज सोनभद्र ।
बरामदगी
1- कुल 105 ग्राम हेरोइन (किमत लगभग 10.50 लाख )
गिरफ्तार करने वाली टीम
1- व0उ0नि0 मो0ऐश खां थाना राबर्ट्सगंज सोनभद्र ।
2- उ0नि0 अमित त्रिपाठी प्रभारी स्वाट टीम सोनभद्र ।
3- हे0का0 अरविन्द सिंह स्वाट टीम सोनभद्र ।
4- हे0का0 जगदीश मौर्य स्वाट टीम सोनभद्र ।
5- हे0का0 जितेन्द्र यादव स्वाट टीम सोनभद्र ।
6- हे0का0 अमर सिंह स्वाट टीम सोनभद्र ।
7- हे0का0 चन्द्रभान सिंह स्वाट टीम सोनभद्र ।
8- का0 हरिकेश यादव स्वाट टीम सोनभद्र ।
9- का0 रविकांत सरोज थाना रा0गंज सोनभद्र 10- का0 प्रेमप्रकाश थाना रा0गंज सोनभद्र ।

Md.shamim Ansari

मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) द्वारा जुगैल थाना का किया गया अर्द्धवार्षिक निरीक्षण भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाने पर एफआईआर की धमकी बाइक से गिरकर महिला हुई घायल अनपरा आगमन पर बीजेपी जिलाध्यक्ष के बोल कार्यकर्ता ही संगठन की बुनियाद पुराने कार्यकर्ताओं को मिलेगा ... ट्रैक्टर से दबकर बाईक सवार व्यक्ति की दर्दनाक मौत मां काली मंदिर दुर्गा पूजा समिति का हुआ गठन, प्रवेश गुप्ता बने अध्यक्ष सोनभद्र जिले मे जल्द ही किसी महिला दरोगा को मिल सकता है किसी थाना का कमान चोरों ने गुमटी से सामान सहित नगदी किया गायब श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया गया अनंत चतुर्दशी का पर्व मण्डल प्रवासी प्रभारी ने किया बूथ सत्यापन का कार्य
Download App