सोनभद्र

नाराज सभासदों ने मेला प्रदर्शनी का किया विरोध, मेला का आयोजन हुआ रद्द

दुद्धी।रविवार को दुद्धी टाउन क्लब मैदान पर चल रहे मेला प्रदर्शनी को नगर पंचायत सभासदों ने बन्द करा दिया जिससे नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से आए हुए लोगों को निराश लौटना पड़ा।मेला प्रदर्शनी का अंतिम दिन होने के कारण लोगों का हुजूम उमड़ ही रहा था कि मेला बन्द होने से मेला में आए लोग समय से पहले मेला बन्द होने से काफी नाराज दिखे और मायूस होकर घर लौटे।हालांकि मेला में आए लोग झूला एवं अन्य प्रदर्शनी शुरू होने का देर रात तक इंतजार करते रहे लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी।

बताया जाता है कि रविवार को करीब 7 बजे के आसपास सभासदों का ग्रुप मेला परिसर पहुचा और मान सम्मान का हवाला देकर समय से पहले मेला प्रदर्शनी बन्द करवा दिया।सभासदों का आरोप है कि मेला मैनेजर के द्वारा सभासदों से अभद्र व्यवहार किया गया है जो बर्दाश्त नहीं है।जबकि मेला मैनेजर का कहना है कि मेला का अंतिम दिन था और एक महीने तक मेरे द्वारा सभी सभासदों का सम्मान किया गया है।अंतिम दिन किसी भी तरह का अभद्र व्यवहार नही किया गया है और न ही कभी किया जाएगा।मेरे मेला प्रदर्शनी में सभी गणमान्य नागरिकों का सम्मान हैं और रहेगा।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
Download App