गरीब कल्याण मेले में योजनाओं की दी गई जानकारी
बभनी/सोनभद्र (मु कलाम) बभनी विकास खंड परिसर में शनिवार को गरीब कल्याण मेले का आयोजन किया गया।मेले का उद्घाटन ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राजन सिंह ने फीता काटकर किया।मेले में प्रत्येक विभाग के लोगों ने अपना अपना स्टाल लगाकर योजनाओं के बारे में जागरूक किया। वहीं खंड विकास अधिकारी रविकुमार ने मेले में अनुपस्थित रहे दो सेक्रेटरियों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया। केंद्र सरकार तथा प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं हर गरीबों तक पहुंचें, इसके लिए शनिवार को बभनी ब्लाक परिसर में गरीब कल्याण मेले का आयोजन किया गया।मेले में शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग,वाल विकास परियोजना,गैस, स्वयं सहायता समूह, आपूर्ति विभाग, विकास विभाग का स्टाल लगाकर लोगों को योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। आपूर्ति विभाग ने लोगों से अपील किया कि जो भी गरीब राशन कार्ड से वंचित रह गये हैं वे लोग अपना कार्ड बनवा सकते हैं।वही कृषि विभाग ने किसानों को जैविक खाद तथा कृषि यंत्रों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। आजिविका मिशन ने स्वयं सहायता समूह के द्वारा जो कार्य किया जा रहा है उसके बारे में भी जानकारी दी।खंड विकास अधिकारी रविकुमार ने बताया कि मेले में दो सचिवों प्रमोद कुमार व गिरीशचंद्र द्विवेदी अनुपस्थित रहे जिन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया गया है। मेले में मुख्य रूप से ओमप्रकाश, मिथिलेश कुमारी,संजय कुमार,डा अरविंद कुमार,नीलम श्रीवास्तव, शिवप्रताप सिंह उपस्थित रहे।