सोनभद्र
अनपरा एसएचओ श्रीकांत राय को को अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेटर ने स्मृति चिह्न भेंट किया
अनपरा/सोनभद्र अनपरा एसएचओ श्रीकांत राय को को अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेटर ने स्मृति चिह्न भेंट किया। अनपरा के नये एसएचओ श्रीकांत राय को इंडियन दिव्यांग क्रिकेट टीम के उपकप्तान लव वर्मा ने स्मृति चिह्न भेंट करके उनका स्वागत, अभिनंदन किया। आपको बताते चले कि इससे पहले एसएचओ विजय प्रताप सिंह का मिर्जापुर तबादला होने के बाद श्रीकांत राय को अनपरा थाना की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। श्रीकांत राय इससे पूर्व भदोही मे अपनी सेवा दिये है। नवागत एसएचओ श्रीकांत राय को लव वर्मा से मिलकर बहुत ही प्रसन्नता हुई, और कहा कि उन्हें किसी भी प्रकार की कोई भी सहायता होगी हरसंभव मदद करेंगे, लव वर्मा ने अपने अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खेल उपलब्धियो को साझा किया।