सोनभद्र
दुद्धी रेलवे गेट नं 63 पर ट्रक फसने से लगी लम्बी कतार, शक्तिपुंज एक्सप्रेस हुई बाधित
दुद्धी, सोनभद्र।(मु0 शमीम अंसारी/भीम जायसवाल) दुद्धी रेलवे स्टेशन से 500 मीटर दूर रामनगर के रेलवे गेट संख्या 63 के पटरी पर एक ट्रक का क्राउन टूट जाने से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतार लग गई। शुक्रवार को दोपहर में पटरी पर ट्रक खराब होने से शक्तिपुंज एक्सप्रेस करीब एक घंटे तक बाधित बाधित हो गया। वहीँ दुद्धी रामनगर की सड़क कृषि मंडी से लेकर दुद्धी तक का मार्ग पूर्ण रूप से वाहनों की लंबी कतार लगी रही। कड़ी मशक्कत करने के बाद जेसीबी मशीन से ट्रक को हटाया गया। घंटो समय बाद ट्रक हटने के बाद जाम खुला उसके बाद शक्तिपुंज एक्सप्रेस को दुद्धी स्टेशन से हावड़ा के लिए रवाना किया।