सोनभद्र
विंढमगंज पुलिस ने चार वारंटी को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में वांछित अपराधियों व वारण्टियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 20.09.2021 को थाना विण्ढ़मगंज पुलिस द्वारा 04 नफर वारण्टी 1-रमेश कुमार पुत्र शिवदानी 2-श्यामबिहारी पुत्र चरकू निवासीगण महुली थाना विण्ढ़मगंज व 3- नंदू चंद्रवंशी पुत्र राजाराम 4-बसनती पत्नी राधे निवासीगण सलैयाडीह थाना विण्ढमगंज को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया।