सोनभद्र

जीवन जीने का कोई उद्देश्य होना चाहिए – सत्यजीत ठाकुर

दुद्धी, सोनभद्र- जीवन का अगर कोई उद्देश्य न हो तो उसका कोई मूल्य नही। धरती पर जन्म लेने वाले हर इंसान का एक लक्ष्य होता है।जो लक्ष्य को साध लिया उसका जीवन सार्थक हो जाता है।उक्त बातें रिटायर्ड आदिवासी आईएएस सत्यजीत ठाकुर ने दुद्धी के गोंडवाना भवन में कही।उन्होंने आदिवासी समाज से चुनकर आये पूर्व मंत्री विजय सिंह गोंड़ की सराहना करते हुए कहा कि इनसे समाज को एक नई दिशा मिली है। संसाधन विहीन आदिवासी समाज को आगे आना होगा।अपने लिए खुद लगना पड़ेगा।हर इंसान का एक उद्देश्य होना चाहिए। बिना उद्देश्य व लक्ष्य के आगे नही बढ़ सकते। कहा कि हम भी एक उद्देश्य के साथ आगे बढे थे तभी आईएएस की उपलब्धि हासिल कर सके थे।उन्होंने आदिवासी समाज को आगे आने का आह्वान किया।इस दौरान उन्होंने अपने जीवन पर आधारित एक पुस्तक का विमोचन भी किया।

पूर्व मंत्री विजय सिंह ने कहा कि राजा शंकर शाह एवं कुंवर रघुनाथ शाह की शहादत दिवस के उपलक्ष्य में आदिवासी समाज को जागृत करने का एक प्रयास है।उन्होंने आईएएस श्री ठाकुर को अपने समाज का अभिमान बताया।कहा हम शिक्षित,संगठित होकर व संघर्ष करके ही अपने जीवन व समाज को आगे बढ़ा सकते हैं।इस मौके पर पूर्व आईएएस की पत्नी जानकी ठाकुर,सुषमा सिंह जिला पंचायत म्योरपुर, जनकधारी जिला पंचायत सदस्य किरविल आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
Download App