ओझा के भूत से महिला हुयी अचेत परिजन पहुचे थाना
बभनी/सोनभद्र (मु कलाम) बभनी थाना क्षेत्र के बभनी गांव के धनभहवा टोला मे दोपहर दो बजे पार्वती 20 वर्ष खेत मे उर्द काट रही थी कि अचानक बेहोश होकर खेत मे ही गिर गयी ।महिला का पति रमेश भी मौके पर ही मौजूद था ।एक पल के लिए उसे कुछ समझ नही आया की क्या हुया ।थोडे देर के बाद महिला बदहवासी मे ये कहने लगी की उसे दुद्धी के ओझा ने भूत भेज कर मरवाना चाहता है। परिवार वाले उसे उसी बेहोशी की हालत मे बभनी थाने के पास लेकर आ गये और कुछ देर बाद उस आरोपी ओझा को भी पकड कर ले आये।उधर महिला की हालत गम्भीर हो गयी। ओझा व परिजनों के बीच तु तु मै मै होने लगा ।आरोपी ओझा का कहना है कि उसने कोइ भूत नही भेजा है। परिवार वाले ये मानने को तैयार नही थे। उनका कहना था कि तुम अपना भूत को वापस बुलोओ नही तो हम तुम्हारे खिलाफ थाने मे तहरीर देगे ।तभी घटना मे एक नाटकीय मोड आया। भीड़ मे से एक व्यक्ति यह कह कर महिला का उपचार करने लगा की मै भी ओझा हु मै इस महिला को ठीक कर दुगा। उस व्यक्ति ने जेब से कुछ जडी बुटी निकल कर महिला के कान मे लगाया और मंत्र पढने लगा।थोडे देर बाद महिला को होश आ गया और वह थोडा नार्मल होने लगी। महिला के थोडा ठीक होने के बाद परिजनो ने आरोपी ओझा से झगड़ा करने लगे। लोगो ने समझा बुझ कर मामला शांत कराया। विवाद के बाद महिला को लेकर परिजन उस ओझा के मठ पर लेकर गये है ताकि महिला पुरी तरह से ठीक हो जाये। घटना के बाद लोग तरह तरह की चर्चा करते रहे कि क्या इस विज्ञान के दौर मे भी लोग भूत परेत जैसा अंधविश्वास को मानते हैं ।वही कुछ लोग यह कहते भी सुने गये की नही भूत प्रेत होते है।