सोनभद्र
धनौरा लकड़ा बांध की नहर सफाई को लेकर किसानों ने जताया विरोध
दुद्धी, सोनभद्र। दुद्धी तहसील क्षेत्र के धनौरा गांव के लकड़ा बांध व सिचाई नहर की सफाई लेकर किसानों ने विरोध जताया है। ग्रामीण मनोज पाण्डेय, मदन मोहन तिवारी, विष्णु कांत तिवारी, भीम जायसवाल ने तहसील दिवस में दो बार लिखित पत्र देकर मांग किया कि लकड़ा बांध बहुत पुराने समय से होने के वजह से पानी का लीकेज होना शुरू हो गया है। वहीँ धनौरा, मलदेवा, खजूरी गाँव के किसानों की फसल में सिचाई का एक मात्र साधन है जो दसकों से मरम्मत कार्य नही होने से नहर पूर्ण रूप से जाम हो गया है। जिसकी सफाई के साथ साथ मरम्मत कार्य करना बहुत ही जरूरी है। जिससे हजारों किसानों को सुविधा मिल सके। इसकी शिकायत तहसील दिवस व बंधी डिवीजन को किया गया। फिर भी कोई सुनवाई नही होने पर आई जी आर एस पोर्टल पर शिकायत किया गया है।