रामलीला कमेटी दुद्धी ने होलिकादहन की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने हेतु एसडीएम को दिया पत्र
दुद्धी-सोनभद्र। दुद्धी के प्रमुख धार्मिक संगठन श्री रामलीला कमेटी ने उप जिलाधिकारी दुद्धी को लिखित प्रार्थना पत्र देकर स्थानीय कस्बे दुद्धी में परंपरागत रूप में सैकड़ों वर्षो से होते चले आ रहे, होलिका दहन वाले स्थल/भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है। ज्ञात हो कि मां काली जी मंदिर के समीप एक स्थान विशेष पर लगभग सैकड़ों वर्षो से परंपरागत रूप में होलिका दहन होता चला आ रहा है। कस्बे के बड़े बुजुर्ग बताते हैं कि हम जब से जानते हैं, जब से होश में हैं होलिका दहन उसी स्थल पर होता रहा है। लोगों का मानना है कि जिस जमीन पर होलिका दहन होता चला आ रहा है, वह काफी सैकड़ों वर्ष पुराना है, लेकिन आज के परिवेश में उसी स्थल/स्थान का अतिक्रमण करके उसकी घेराबंदी कर होलिका दहन के कार्य को रोकने का प्रयत्न किया जाना बिल्कुल गलत है। दुद्धी की प्रमुख धार्मिक संस्था श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष रविंद्र जायसवाल और महामंत्री आलोक अग्रहरि ने रामलीला कमेटी की ओर से उप जिलाधिकारी महोदय को लिखित प्रार्थना पत्र देकर होलिका दहन स्थल को अतिक्रमण मुक्त कराने का निवेदन किया है जिससे समाज में सामंजस्य सौहार्द और शांति बना रहे।