रेणुकूट जीआरपी चौकी इंचार्ज गिरिजा शंकर यादव हुई भावबीनी विदाई
रेणुकूट/सोनभद्र (रामकुमार गुप्ता) रेणुकूट जीआरपी चौकी इंचार्ज गिरजा शंकर यादव का तबादला भदोही होने की खबर पाते ही लोगो द्वारा भव्य विदाई देने के लिये लोग उमड़ पड़े। विदाई समारोह का आयोजन रेणुकूट जीआरपी रेलवे स्टेशन परिसर मे किया गया। जिसमे तमाम लोग मौजूद रहे।
जिसके बाद लोगो ने गिरिजा शंकर यादव के 18 माह के कार्यकाल की सराहना करते हुये कहा के उनके द्वारा आमजनमानस के बीच मैत्रीपूर्ण सम्बन्ध स्थापित कर एक मिसाल कायम किया गया है। गिरिजा शंकर यादव ने कहा मुझे जो सहयोग की जरुरत थी वो सहयोग भी मुझे मिली। अगर मुझसे भूले से भी कोई गलती हुई होगी या किसी का दिल दुखा होगा तो मुझे माफ कर दीजियेगा। इतना कहते ही उनके आँखों से अश्रु की धारा बहने लगी और पूरा महौल गमगीन हो गया।
बलिया निवासी गिरिजा शंकर यादव इससे पहले 12 माह चोपन जीआरपी चौकी इंचार्ज थे। इसके बाद वहां मौजूद तमाम लोगो सहित पुलिसकर्मियो ने गिरिजा शंकर यादव को फूलो की माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान पूर्वक विदाई दी। इस अवसर पे टीआई राकेश सिंह, आरपीएफ के कर्मचारी,रेलवे के अधिकारी सहित पुलिसकर्मी विनोद यादव,विनोद तिवारी,इंद्रजीत सिंह,पिंटू सिंह,बब्बन यादव सहित तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे।