जिलाधिकारी के आदेश से मिनी राइस मिल सीज
मधुपुर /सोनभद्र (शिवदास वर्मा) सुकृत चौकी क्षेत्र कम्हरिया मधुपुर में जिला अधिकारी सोनभद्र के आदेश संख्या 761 जिला खाद्य विपणन अधिकारी खरीफ विपणन 2020 और 21 सोनभद्र में मैसर्स कृष्णा मिनी राइस मिल कमरिया मधुपुर सोनभद्र द्वारा ओवरसीज सीएमआर का सं प्र दान ना करने के कारण नील को सीज किया गया। डिप्टी आरएमओ जिला प्रबंधक पीसी एप प्रभारी निरीक्षक राबर्ट्सगंज के उपस्थिति मे मिल मालिक रामरक्षा केशरी के सगे दामाद वीरेंद्र प्रसाद केशरी के उपस्थिति में फर्द बनाकर प्रभारी जिला प्रबंधक पीसीएफ रवी प्रताप सिंह की सुपुर्दगी में दिया गया। मिल के अंदर ग्रेटर सेपरेटर पाली सर मोटर इनवर्टर बैटरी सी डी कांटा पंखा तमाम सामान उसमें सील कर दिया गया। इस मौके पे सदर एसडीएम के एस पांडेय नायब तहसीलदार कैलाश नाथ यादव पीसीएम जिला प्रबंधक रवि प्रताप सिंह कोतवाली प्रभारी रावटसगंज चौकी प्रभारी सुकृत स्थानीय लेखपाल आदि लोग उपस्थित थे।