विधायक मनोज पांडेय ने पीएम मोदी के खिलाफ किया अभद्र टिप्पणी, ऊंचाहार पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
रायबरेली विधायक मनोज पांडेय ने पीएम मोदी के खिलाफ किया अभद्र टिप्पणी, ऊंचाहार पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज। रायबरेली के ऊंचाहार से सपा विधायक के बिगड़े बोल। पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक मनोज पांडेय का पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र टीप्पणी का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में मनोज पांडेय ने पीएम मोदी को नटवरलाल करार देते हुए देश का सबसे बड़ा झूठा करार दिया है, इतना ही ग्राम प्रधान को गालियां भी दिया गया है। आपको बताते चले कि विधायक मनोज पांडेय पट्टी रहस कैथवल में एक मीटिंग मे शामिल हुये थे। उन्होंने क प्रधान पे गुस्सा होते हुये कहा कि प्रधान सा%* झूठा है़। यही नही उन्होने जनता को महामूर्ख बोला।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के संबंध में थाना ऊंचाहार पर पंजीकृत अभियोग के संबंध में क्षेत्राधिकारी डलमऊ का वक्तव्य:- pic.twitter.com/dWlFnV9RVE
— Raebareli Police (@raebarelipolice) September 5, 2021
इस संबंध मे क्षेत्राधिकारी डलमऊ अशोक सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पे एक वीडियो वायरल हुआ है जिसके संबंध मे थाना ऊंचाहार पे दिलीप कुमार निवासी शिवगढ़ द्वारा एक तहरीर दी गई है जिसमे विधायक ऊंचाहार पे कतिपय आरोप लगाया गया है। तहरीर के आधार पर थाना ऊंचाहार पर सुसंगत धाराओ मे मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है व अन्य विधिक कारवाइ की जा रही है।