सोनभद्र

श्यामाचरण गिरी के नेतृत्व मे दर्जनो महिलाओ ने अपना दल एस की सदस्या ग्रहण की

गुरमा,सोनभद्र। विधानसभा क्षेत्र रावटर्सगंज के पटवध गांव के शिव मंदिर पर अपना दल एस के जिला महासचिव श्यामाचरण गिरी की अध्यक्षता में बैठक में गीता देवी के नेतृत्व में दर्जनों महिलाओं ने अपना दल एस की सदस्यता दिलाई गई । बैठक को सम्बोधित करते हुए श्यामाचरण गिरी ने कहा कि केंद्रीय मंत्री हम सबके मार्गदर्शन दीदी अनुप्रिया पटेल के हाथों को मजबूत करते हुए महिलाओं को बराबरी का हक दिलाना एव महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को रोकना पहली प्राथमिकता हैं वह हमेशा दबे कुचले लोगो की सदन मे आवाज उठाती रही है।

इस मौके पर बतौर अतिथि अपना दल एस के अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव नागेश्वर प्रसाद गोड़ ने कहा कि समाज मे महिलाओं की भगीदारी ही समाज को आगे ले जा सकता हैं। आज हमलोग अनुप्रिया जी के विचारों को जन जन तक पहुंचा रहे है।पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते हुए गीता देवी, पार्वती देवी, सुनीता देवी, मुन्नी देवी, सोनी,सुमन,उर्मिला ,बिफनी ,प्रियंका ,पार्वती,शकुंतला,अमरावती, सिमा ,लक्ष्मी ,राजकुमारी आदि दो दर्जन महिलाओं ने हाथ उठा कर अनुप्रिया दीदी जिंदाबाद, दीदी तुम आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ है के नारों की उदघोष की।बैठक का संचालन कुलदीप पूरी ने किया। पुरी ने उपस्थित महिलाओ कॅ बताया कि आप सभी के सहयोग से अनुप्रिया दीदी के सपने साकार हो कर रहेगा।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
Download App