सोनभद्र

बृजेश सिंह बने ब्लाक अध्यक्ष

करमा/सोनभद्र (चन्द्रमोहन शुक्ल) अखिल भारतीय ग्राम पंचायत सदस्य महासंघ की बैठक ज्ञान भूमि विद्यापीठ धौरहरा कर्मा में रविवार हुई। इसमें संगठन की मजबूती व संगठन के विस्तार पर चर्चा की गई। इस बैठक में 5 सूत्री मांगों एमएलसी के चुनाव में जिला पंचायत क्षेत्र पंचायत सदस्यों की तरह ग्राम पंचायत सदस्यों को मत देने का अधिकार, सदस्यों को मानदेय देने, ग्राम पंचायतों में सदस्यों के मान सम्मान का अस्तित्व होने संबंधी बातों पर विचार किया गया उसके बाद करमा विकास खंड के गठन की प्रक्रिया की गई। इसमें सर्वसम्मति से बृजेश कुमार सिंह को अध्यक्ष, लालबहादुर पटेल,सरोज देवी ,पूनम देवी उपाध्यक्ष,दिनेश तिवारी ,बालेश्वर यादव, पारस नाथ पांडे ,अख्तरवेग,को सचिव बनाया गया ।रमेश विश्वकर्मा को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। इस बैठक में सैकड़ों की संख्या में सदस्य उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता रामसखी मौर्य, संचालन रविकांत तिवारी व इंद्रजीत शुक्ला ने किया। कार्यक्रम के अंत में संयोजक राम प्रवेश यादव ने आये हुये सदस्यों का आभार प्रकट किया।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
संविधान में बालक और किशोरों को शिक्षा का अधिकार नवागत सीओ ने कोतवाल संग की वाहनों की सघन चेकिंग कनहर विस्थापितों के विभिन्न मुद्दों पर हुई प्रशासनिक बैठक शिक्षा के बिना सामाजिक उत्थान की कल्पना निराधार- बीएन गुप्ता विंडमगंज मे गणेश पूजा और बारावफात को लेकर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन उत्तर प्रदेश नें निदेशक पंचायती राज उत्तर प्रदेश को सौंपा ज... आकांक्षी ब्लॉक चतरा में चिंतन शिविर का हुआ आयोजन कीड़ा युक्त चावल के खिलाफ आइपीएफ ने डीएम को भेजा पत्र करमा पुलिस द्वारा फरार चल रहे तीन अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार छात्रों से भरी टेम्पू पलटी, कई छात्राएं हुई गंभीर
Download App