म्योरपुर पुलिस ने चोरी की गयी 4 सोलर बैट्री के साथ 3 आरोपी को किया गिरफ्तार
म्योरपुर/सोनभद्र (विकास अग्रहरी) म्योरपुर पुलिस ने चोरी की गयी 4 सोलर बैट्री के साथ 3 आरोपी को किया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने व उसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में म्योरपुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर 03 नफर अभियुक्तगण क्रमशः 1- मनोज कुमार पुत्र बचनू राम निवासी नधिरा थाना बभनी सोनभद्र ,2- रोहित कुमार पुत्र केवल प्रसाद ग्राम महुली बीजपुर सोनभद्र, 3- अशोक सोनी उर्फ सुग्रीव पुत्र मुसे निवासी बर्करा राबर्ट्सगंज सोनभद्र को आज प्रातः ग्राम देवरी से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गयी 04 अदद सोलर बैट्री बरामद की गयी तथा उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना म्योरपुर पे मुकदमा अपराध संख्या 56/2021 आइपीसी की धारा 411,413,414 का अभियोग पंजीकृत करते हुये आरोपी को जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम
1. एसआई ओमप्रकाश सिंह थाना म्योरपुर
2. एसआई कुमार संतोष थाना म्योरपुर
3. हे का नागेन्दर सिंह थाना म्योरपुर
4. का प्रवीण कुमार राय थाना म्योरपुर
5. का देवकरण राजपूत थाना म्योरपुर
6. प्रवेश चन्द्र मिश्रा थाना म्योरपुर