मेरे कार्यकाल में बालू व सोलिंग लदे ट्रैक्टर को कोई हाथ नही देता था-विजय सिंह गोंड
महंगाई से निजात पाना है तो सपा की सरकार बनावें-जुबेर आलम
दुद्धी, सोनभद्र (मु.शमीम अंसारी/भीम जायसवाल)। स्थानीय विकास खंड के ग्राम बरखोहरा मे स.पा. ब्लॉक दुद्धी द्वारा आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजय सिंह गोंड पूर्व मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि वर्ष 2007 तक जब मैं यहां का विधायक /मंत्री था तो कोई भी सरकारी कर्मचारी अधिकारी ट्रैक्टर को हाथ नहीं देता था। नदी नरवा का बालू, खेत खलियान का सोलिंग ट्रैक्टर से लाने की पूरी पूरी छूट थी। यह इलाका पहले गंडबिया एक्ट से गवर्न होता था। यह इलाका गैरकानूनी इलाका था। यहां हर हरीशा लाने की छूट थी। आज बालू ₹500 से 5000 रुपए ट्रैक्टर खरीदने के लिए मजबूर है यहां का स्थानीय जनता को अपना स्वयं का घर बनवाना हो अथवा सरकारी आवास बनवाना हो बालू , बोल्डर, गिट्टी के दाम जनता का बजट बिगाड़ दे रहा है। मैं जानना चाहता हूं कि विगत 4 वर्षों में ही इतनी तेजी से बालू- गिट्टी का दाम क्यों बढ़ा यह एक सोचने वाली विषय है। इन सब से छुटकारा पाना है तो पुनः माननीय अखिलेश यादव की सरकार बनवाएं यही एकमात्र सारा समस्या के निराकरण का विकल्प है।
विशिष्ट अतिथि जुबेर आलम जिला पंचायत सदस्य व श्री सूर्यमणि यादव एडवोकेट ब्लॉक अध्यक्ष सपा दुद्धी ने कहा कि आज क्या कारण है की रातों-रात गैस सिलेंडर का दाम, डीजल ,पेट्रोल ,रसोई संबंधित सरसों का तेल का भाव आज आए दिन तेजी से बढ़ रहा है l सरकार संवेदनहीन है। यदि संवेदनशील होती तो अवश्य आम जनता के रोजमर्रा की सामग्री का दाम प्रतिदिन नहीं बढ़ता।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सूरज मन यादव प्रधान ने किया तथा कार्यक्रम के संचालन बुंदेल कुमार चौबे उपाध्यक्ष विधानसभा सपा दुद्धी ने की।
इस कार्यक्रम के मुख्य रूप से हरिहर प्रसाद यादव महासचिव विधानसभा दुद्धी ,कलामुद्दीन सिद्दीकी ,विद्यवंत घसिया ,नरेंद्र सिंह गौड़ ,राम चंद्र गौड़ ,प्रेम सागर पांडे, कलामुद्दीन प्रबंधक, शंभू गुप्ता, लालमन यादव ,रामनरेश गुरुजी, अजीज अंसारी ,छोटेलाल ,पृथ्वीनाथ गौड़ ,प्रह्लाद भुइयां, कामेश्वर यादव, भरत यादव ,कलावती देवी, सुनीता देवी, सुनैना देवी मोहर ,मनिया देवी, त्रिवेणी अगरिया ,राजू भुइयां इत्यादि सहित बड़े पैमाने पर कार्यकर्ता एवं माताएं उपस्थित थे।