सोनभद्र
व्यवसायी पे अज्ञात लोगो ने किया हमला
चोपन/सोनभद्र (गुड्डू मिश्रा) बीती रात लगभग 1 बजे तगादा कर लौट रहे गुटखा व्यवसायी श्यामसुंदर चौरसिया के मुनीम रामाश्रय शुक्ला पर तीन चार की संख्या में लोगो ने किया हमला ,मुनीम के शोर मचाने पर हुए फरार।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय गुटखा व्यवसायी श्यामसुंदर का मुनीम तगादा कर वापस अपने सेठ के गौरव नगर स्थित आवास की तरफ जा रहा था उसी समय कुछ लोगो ने उसपर हमला कर दिया और मारपीट करने लगे मुनीम के प्रतिरोध करने व शोर मचाने पर चोपन गांव की तरफ भाग गए,घटना की सूचना पर पहुची पुलिस ने घायल मुनीम को उपचार हेतु स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गयी जहाँ उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया ,वही दूसरी तरफ पुलिस चोरो की तलाश में रात भर हलकान होती रही।थाना प्रभारी नवीन तिवारी ने बताया कि उक्त मामले की तहरीर लेकर आगे की कार्यवाही की जा रही है।