सोनभद्र
खनिज विभाग के लोढी चेक पोस्ट पर जांच अभियान में दुसरे दिन भी गिट्टी बालू लदे वाहनों के थमे पहिए,लगी भारी जाम
गुरमा/सोनभद्र (ओम प्रकाश गुप्ता) खनिज विभाग द्वारा लोढी स्थित चेक पोस्ट पर सधन जांच से गिट्टी बालू ओभर लोड ट्रको के लम्बी कतारें लग गयी जिससे गुरूवार की मध्य रात्री शुक्रवार की दोपहर वाराणसी शक्तीनगर मार्ग मारकुंडी घाटी से सलखन तक जाम लगा रहा जिससे कई एम्बुलेंस बस समेत यात्री वाहन भी फसे रहें। आवमगन मे यात्री को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।वही ट्रक चालको ने बताया की खनन विभाग एंव क्रशर प्लांटो की दोहरी नितियो के कारण ट्रक व्यवसाय बर्बादी के कागार पर आ गये है यदि खनन विभाग क्रेसर प्लाटो से लोडिंग का मानक सुनिश्चित कर दे तोओभर लोड की समस्या जड़ से समाप्त हो जाएगा किन्तु ऐसा नही किया जा रहा है।जिससे हम ट्रक चालक एंव मालिकगण का व्यवसाय चौपट हो रहा है।