सोनभद्र
ट्रांसफर से एल टी लाइन गिरने से भैंस की मौत
करमा/सोनभद्र (चन्द्रमोहन शुक्ल) करमा थाना क्षेत्र के कर्नवाह गाँव निवासी रामचंद्र मौर्य पुत्र बनवारी की भैंस प्रतिदिन की भाति घर बाहर खूटें से बधी थी कि एकाएक शाम 6 बजे बिजली का तार गिरा व मौके पर ही मौत हो गयी जो बच्चा देने वाली थी रामचंद्र मौर्य द्वारा थाना व क्षेत्रीय लेखपाल को सूचना दे दी गई है।