घोरावल में फैला डायरिया, एक गर्भवती महिला की मौत दर्जनों भर्ती
घोरावल। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के बेलवनिया गांव में डायरिया फैलने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप। जानकारी के अनुसार बुधवार रात व बृहस्पतिवार सुबह बेलवनिया निवासी सहाना (22) पत्नी अशरफ, राजकुमारी (18) पुत्री लालधारी, अमरावती (65) पत्नी लालधारी, राजेश (36) पुत्र शीरी, सोबराजी (40), शहनाज बानो (30) गुलाम मुस्तफा, राहुल (12) पुत्र शिवकुमार, हीरामनी (60) पुत्र करेला को अस्पताल में भर्ती कराया गया।करीब 6 महीने की गर्भवती महिला सहाना (22) की हालत गंभीर होने केे कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया,लेकिन जिला अस्पताल ले जाने के पूर्व ही उसकी मौत हो गई। सीएचसी में मौजूद बेलवनिया के पूर्व ग्राम प्रधान प्रीतनारायण प्रताप सिंह उर्फ मल्ले सिंह ने बताया कि डायरिया की चपेट में करीब 50 लोग आए हैं,जिनमें से जिनमें से 22 वर्षीया गर्भवती महिला सहाना की बृहस्पतिवार सुबह मौत हो गई।
इस सम्बंध में सीएचसी अधीक्षक डॉ मुन्नाप्रसाद ने बताया कि गर्भवती महिला सहाना को भी उल्टी की शिकायत थी।उपचार व ड्रिप चढ़ाने के बाद उसकी तबियत ठीक हो गई। गर्भ सम्बंधित समस्या के कारण उसे बृहस्पतिवार सुबह जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।इसी दौरान उसकी मौत हो गई।बेलवनिया गांव में डायरिया पीड़ितों के उपचार के लिए डॉक्टरों की टीम भेज दिया गया है।