केंद्र से लेकर प्रदेश तक ये जुमलेबाजों की सरकार-विजय सिंह गोंड़
सपा की सरकार बनते ही 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी-जुबेर आलम
सपा सरकार में सबको मिलेगा 15 सौ समजवादी पेंशन
दुद्धी, सोनभद्र (मु.शमीम अंसारी/भीम जायसवाल)। स्थानीय विकास खंड के ग्रामसभा गुलालझरिया के गांधी चौराहे पर स.पा. विधानसभा दुद्धी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विजय सिंह गौड़ पूर्व मंत्री ने अपनी उद्बोधन में वर्तमान सरकार के द्वारा किए गए झूठे वादों को बताते हुए समूह में बैठे लोगों से पूछा कि आप लोग बताइए कितने लोग 15- 15 लाख रुपए पाए। इस पर उपस्थित समूह ने एक स्वर में बोला झूठ बोल कर ठगा गया है। फिर पूछा दो करोड़ हर साल नौकरी देने का वादा किया क्या किसी को मिला पुनः वहां बैठे समूह ने एक स्वर में आवाज लगाई कि झूठ बोलकर बहकाया गया हम लोगों को। इस पर पूर्व मंत्री श्री विजय सिंह गौड़ ने बोला कि केंद्र से लेकर प्रदेश तक ये जुमलेबाजों की सरकार है। इस बार फिर तो आप बहक नहीं जाएंगे इस पर वहां बैठे समूह ने हाथ उठाकर समर्थन करते हुए कहा कि अब दुबारा नहीं बहक पाएंगे आगे पूर्व मंत्री जी ने कहां की हमारे द्वारा इस क्षेत्र में रोड का जाल, कई बंधिया , डूमरडीहा का सब स्टेशन जो हमने बनवाया आप सब भूल गए स.पा. की सरकार में इंजीनियरिंग कॉलेज, अमवार परियोजना ,डिग्री कॉलेज पोखरा इत्यादि बड़ा बड़ा विकास कार्य हुआ है।
विशिष्ट अतिथि श्री जुबेर आलम जिला पंचायत सदस्य बगड़ु ने अपने उद्बोधन में कहा कि आप सब सरकार बनवाएं। स.पा. सब को लेकर चलती है और सबके सुख दुख में साथ रहती है । स.पा. के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी माननीय श्री अखिलेश यादव ने सरकार बनते ही नौजवानों को नौकरी, 300 यूनिट बिजली फ्री तथा 1500 रुपए प्रति व्यक्ति समाजवादी पेंशन प्रतिमाह दिया जाएगा।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता गुलाब चंद यादव ने किया तथा संचालन शहरिहर यादव महासचिव स.पा. विधानसभा दुद्धी ने किया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित हीरा सिंह मरकाम, जगनारायण सिंह गौड़, उदय राज सिंह, राम किशुन कुशवाहा ,रामचंद्र सिंह, डॉ अमृत लाल गौड़, हृदय नारायण गौड़ अजय यादव, सुखनगहवा ,शिवप्रसाद, त्रिभुवन यादव प्रधान ,श्याम लाल गौड़, विश्वनाथ ,शिवचरण यादव ,सोनू ,सुरेंद्र सिंह गौड़ ,लालचंद यादव, उमापति कुशवाहा, अरविंद कुमार भारती, बेचू सिंह, बुध सिंह, संजय यादव ,अशोक सिंह गौड़, अनिल यादव इत्यादि बड़ी संख्या में माताएं एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।