सोनभद्र
अनियंत्रित कार घर में घुसी दो बाइक क्षतिग्रस्त चालक बाल-बाल बचा
मधुपुर/सोनभद्र (शिवदास वर्मा) अनियंत्रित कार घर में घुसी दो बाइक क्षतिग्रस्त चालक बाल-बाल बचा। सुकृत चौकी क्षेत्र मधुपुर बाईपास रोड पर सुबह राबर्ट्सगंज की तरफ से आ रही कार अनियंत्रित होकर उपाध्याय मशीनरी स्टोर में घुस गई जिससे बाहर रखी हुई बाइक व एक स्कूटी वह मकान का शटर क्षतिग्रस्त हो गया। जानकारी के अनुसार रवि शुक्ला बड़ा हरा रावटसगंज सोनभद्र बाल बाल बच गये।