सोनभद्र
लौआ नदी रपटा पर पलटी जीप, यात्री हुए गंभीर
दुद्धी, सोनभद्र। नेशनल हाईवे 75 के लौआ नदी रपटा पर एक अनियंत्रित जीप पलटने से यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जाता है कि निर्माणाधीन लौआ नदी का पुल किनारे एक रपटा बनाया गया है। जिसमे छोटी वाहनों के लिये यह मार्ग बनाये गए हैं। जिसमें आज सुबह करीब 9 बजे अनियंत्रित होकर एक जीप पलट गई। जिसमे दर्जनों भर सवारी भरे हुए थे। कई सवारी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को दुद्धी सीएचसी भेज दिया गया है। मौके पर कोतवाली पुलिस पहुँची है।