सोनभद्र
मानस प्रचारिणी सेवा समिति द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन
करमा/सोनभद्र (चन्द्रमोहन शुक्ल) मानस प्रचारिणी सेवा समिति मदैनिया द्वारा समिति के उपाध्यक्ष उपेन्द्र नाथ त्रिपाठी के निज आवास पर भजन कीर्तन का आयोजन किया गया मानस के फुलवारी प्रसंग की चौपाइयों को गायन द्वारा प्रस्तुत किया गया हारमोनियम पें संगत ब्रजेश नाथ तिवारी तथा ढोलक पे संगत कुलदीप तिवारी नें किया रामदेखे सिया व सिया राम को गजल पे श्रोता झूम उठे मौके पर समिति के सभी पदाधिकारी व श्रोता जन उपस्थित रहे।