सोनभद्र
रक्षाबंधन भाइयों ने बहनों को दिया सुरक्षा का वचन
सोनभद्र भाई बहनों की बीच अटूट प्रेम का पर्व रक्षाबंधन रविवार को जिले में धूमधाम से मनाया गया शुभ घड़ी के शुभ अवसर पर बहनों भाइयों के माथे चन्दन, तिलक लगाकर आरती उतारी फिर कलाई पर राखी बांध कर उनके दीर्घायु की कामना की । इसके बदले में भाइयों ने बहनो को आजीवन साथ एव सुरक्षा वचन दिया। बाजारों मे जगह जगह सजी राखी एवं मिठाई की दुकानों पर खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ लगी रही । भीड़ की वजह से कई जगह जाम की स्थिति बनी रही। रक्षाबंधन के शुभ अवसर सुबह सात बजे से ही जगह-जगह स्थाई एवं अस्थाई राखी एवं मिठाई की दुकानें सजने लगी थी नौ बजे के बाद बाजारों में भीड़ लगी।