सोनभद्र
दुद्धी, बभनी व कोन में एडीओ पंचायत की हुई तैनाती, एसबीएन लाइव का असर
दुद्धी, सोनभद्र। जिला पंचायत राज अधिकारी सोनभद्र ने जिले के दुद्धी, बभनी व कोन ब्लॉक में नए सहायक विकास अधिकारी की तैनाती कर दिया है। विकास खण्ड दुद्धी में समर बहादुर सिंह, बभनी ब्लॉक में काशी ठाकुर, कोन ब्लॉक में महिपाल लकड़ा की तैनाती कर दिया गया है। तीनो एडीओ पंचायत की तैनाती हो जाने से ब्लॉक का रुके हुए विकास कार्य मे तेजी आएगी।
खबर का असर: एसबीएन लाइव ने पूर्व में एडीओ पंचायत की तैनाती नही होने की प्रमुखता से खबर को दिखाया था।