सोनभद्र
करंट लगने से बच्चे की मौत
चोपन/सोनभद्र (गुड्डू मिश्रा) जुगैल थाना अंतर्गत टापू ग्राम सभा के तुक रहवा टोला निवासी नीतू पुत्री पप्पू (9)वर्ष की खेलते समय निर्माधीन हाई टेंशन टावर में करेंट उतरने से मौत हो गयी,मौके पर पहुचे पिता पप्पू ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार टापू गाँव के तुक रहवा टोले में हाई टेंशन टावर का निर्माण हो रहा है उसी से कुछ दूरी पर पप्पू का घर है उसकी 9वर्षीय बेटी खेलते खेलते वहां चली गयी और उसकी चपेट में आ गयी। पप्पू ने बताया कि दोपहर में हुई बारिश के बाद वह लोग अपने रोज मर्रा के काम में लगे थे उसी समय यह घटना हुई ,उन्होंने बताया ही टावर का काम भी आज बन्द था।