एनटीपीसी रिंहद परियोजना के दो नम्बर ब्यालर में लगी आग लाखों के नुकसान की आशंका
बीजपुर (विनोद गुप्त):एनटीपीसी रिहंद परियोजना के स्टेज प्रथम की दो नम्बर यूनिट के ब्यालर के अंदर मील एरिया में मंगलवार की शाम अचानक आग लग गयी आग किस कारण से लगी यह मामला जांच बाद स्पष्ट हो पायेगा। परियोजना के अंदर आग की भीषण लपट और धुंए का गुबार देख अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए। तत्काल मौके पर फायर टेंडर की गाड़ियों के साथ सीआईएसएफ और फायर सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुँच कर आग बुझाने में लग गए। इसी बीच अस्पताल से एम्बुलेंस भी मंगवाई गयी। खबर के अनुसार ब्यालर में आग लगने से लाखों के नुकसान का अंदाजा लगाया जा रहा है। जानकारी होने पर परियोजना के उच्चाधिकारी भी घटना स्थल पर पहुँच गए और आग लगने के कारण को जानने में लग गए। ब्यालर में आग लगने से कितने की क्षति हुई है यह तत्काल कोई भी बताने वाला नही है। मामले की जानकारी लेने का प्रयास भी किया गया लेकिन अधिकृत रूप से हर अधिकारी जानकारी देने से बचते रहे। खबर लिखे जाने तक सुरक्षा कर्मियों ने आग पर काबू कर लिया है। उधर सीआईएसएफ के डीसी प्रदीप कुमार ने शाम को एक प्रेसनोट जारी कर केबिल में आग लगने की जानकारी देते हुए आग पर काबू पाने का दावा किया है।