धान रोपाई के अंतिम दिन बनबहुरि पर श्रमिकों में वस्त्र वितरण, चेहरे पर दिखी मुस्कान
बीजपुर(विनोद गुप्त) स्थानीय क्षेत्र में धान के नर्सरी की अंतिम रोपाई के बाद श्रमिक और किसान बनबहुरि कार्यक्रम के तहत अलग अलग कार्यक्रम खेतों और आंगन में सम्पन्न हुए। कर्यक्रम के तहत शनिवार शाम जरहा ग्राम पंचायत के चेतवा में बघेल फार्म हाउस पर शनिवार को लगभग 45 श्रमिकों को साड़ी, सूट ,धोती आदि वस्त्र वितरण कर उनका हौसला अफजाई किया गया तो अनेक ग्राम पंचायतों में किसानों ने श्रमिकों में मिष्ठान वितरण कर उनका मुँह मीठा कराते हुए एक दूसरे को जमकर गीली मिट्टी लगाकर बनबहुरि कार्यक्रम में खुशियां मनाई और अपने किसान को मिट्टी लगाकर धान के पौधे से उनका हाथ बांध पैर छूते हुए नेग लिए। गौरतलब हो कि क्षेत्र की अधिकांश जमीन पहाड़ी और उबड़ खाबड़ होने के कारण कृषि कार्य मे किसान पहले रुचि नही लेते थे। इधर पिछले कई साल से जमीन को मशीनों द्वारा समतल कराकर अधिकांश किसान खेती किसानी में अधिक समय दें रहे हैं। और फसलों की अच्छी पैदावार से लोग एक दूसरे की प्रतिस्पर्धा में अब कृषि कार्य को प्रमुखता से सम्पन्न कर रहे हैं। यही कारण है कि इलाके के अधिकांश किसान इस अवसर को श्रमिकों के बीच यादगार पल के रूप में बनाते हैं। कार्यक्रम में किसान राजेंद्र सिंह बघेल , ब्रमजीत सिंह, त्रिभुअन नारायण सिंह, गणेश शर्मा, श्यामसुंदर जायसवाल, राहुल सिंह, सहित अनेक लोग उपस्थिति हुए।