सोनभद्र
विजरा नाला से 12 घंटे बाद मिली शव
वैनी/सोनभद्र (राजन गुप्ता) रायपुर थाना क्षेत्र के पौनी गाव निवासी बिशुन पिता घरभरन की लाश बहुत खोजबीन के 12 घंटे बाद शनिवार के दिन सुबह 6 बजे के लगभग जैसे ही लाश मीली घर और गांव में मातम छा गई।
लाश को रायपुर पुलिस ने ग्रामीणो व घर वालो के सामने पंचनामा कर पीएम के लिए जिला हास्पिटल भेज दिया।