बोलेरो की चपेट में आने से बैंक कर्मी की हुई मौत
ओबरा। स्थानीय थाना अंतर्गत चोपन रोड स्थित एलआईसी ऑफिस के समीप बीते सोमवार की रात लगभग पौने ग्यारह बजे अनियंत्रित बोलेरो के धक्के से स्कूटी सवार इंडियन बैंक कर्मी की मौत हो गयी।पुलिस के अनुसार बेतिया चंपारण बिहार निवासी नवीन कुमार उम्र लगभग 35 वर्ष इंडियन बैंक में कार्यत थे।
बीती रात लगभग पौने ग्यारह बजे वह किसी कर्मी के यहां से खाना खाकर गजराज नगर की ओर जा रहे थे।अभी वह चोपन रोड स्थित एलआईसी ऑफिस के समीप ही पहुचे थे कि विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित बोलेरो से टक्कर हो गयी।हादसे में स्कूटी सवार बैंक कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।
आनन फानन में मौके पर पहुचे एबीवीपी के विपुल शुक्ला, बीजेपी के सतीश पांडेय, संदीप सिंह, महेश यादव,नीरज भाटिया,अमित अग्रवाल आदि युवाओं व पीआरवी पुलिस की मदद से घायल बैंक कर्मी को परियोजना अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने घायल युवक की हालत गंभीर देखते हुए चोपन सीएचसी रेफर कर दिया।
वही चोपन सीएचसी में चिकित्सकों ने घायल बैंक कर्मी को देखते ही मृत घोषित कर दिया।वही घटना के बाद मौके पर पहुचे ओबरा थाना प्रभारी अभय सिंह व कस्बा चौकी इंचार्ज राकेश राय ने स्थानीय लोगो की मदद से घटना के बाद भाग रही बोलेरो को डिग्री कालेज-शारदा मंदिर मार्ग से पकड़ लिया गया, जबकि चालक मौके से फरार हो गया।वही मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।घटना की सूचना पर मृतक के परिजन नही पहुचे थे।जबकि रिश्तेदारी में चुर्क निवासी भाई द्वारा तहरीर देकर सूचना के साथ कार्यवाही किये जाने का निवेदन किया है।