सोनभद्र
रेणुकूट जोगीडीह के पास रेलवे का बीसीएम मशीन पटरी से उतरा
रेणुकूट/सोनभद्र (रामकुमार गुप्ता 9956238395)
-रेणुकूट जोगीडीह के पास रेलवे का बीसीएम मशीन पटरी से उतरा
-घटना शाम को 4 बजकर 5 मिनट का
-रेणुकूट जोगीडीह हाइटेक के पास रेलवे का बीसीएम मशीन (ब्लास्टिंग क्लीनिंग मशीन) पटरी से उतरा
-बीसीएम मशीन रेणुकूट से ओबरा जा रही थी
-बीसीएम मशीन रेणुकूट और जोगीडीह के बीच हाइटेक के पास 4 बजकर 5 मिनट पे रेलवे लाइन से डिरेल हो गयी
-आनन-फानन मे मौके पे रेलवे के अधिकारी व कर्मचारी गण सहित जीआरपी चौकी इंचार्ज गिरिजा शंकर यादव सहित आरपीएफ के जवान पहुचे
-डीरेल हुये बीसीएम मशीन को रात 8 बजे सही करके रेणुकूट स्टेशन पे लाया गया
-मौके पे रेलवे के कर्मचारी,जीआरपी चौकी इंचार्ज गिरिजा शंकर यादव एवं आरपीएफ की तत्परता से रेलवे संचालन शुरू हो गया है
-चोपन गोमो पैसेंजर को रेणुकूट स्टेशन पे रोक लिया गया है
-कोइ हताहत नही हुआ है