इन्हरव्हिल क्लब ने नशामुक्ति हेतु युवावों को किया जागरूक
दुद्धी, सोनभद्र। दुद्धी सीएचसी परिसर में इन्हरव्हिल क्लब के सदस्यों ने नवयुवकों के बीच उपस्थित होकर नशामुक्ति को लेकर जागरूक किया। क्लब की अध्यक्षा तारा जायसवाल ने सम्बोधित करते हुए छात्रों को बताया कि नशा से बचने की आवश्यकता है। नशामुक्ति के लिए तरह-तरह से लोगों द्वारा जानकारी दिया जाता है। बच्चों को किसी भी तरह का नशा का सेवन नही करना चाहिए। नशा करने से शारिरिक मानसिक रूप से तनाव में होकर अपनी जीवन से खिलवाड़ किया करते हैं। बच्चों को नशा से दूर रहने की जरूरत है। इस अवसर पर सचिव मनोरमा जायसवाल, राखी जायसवाल, माधवी जायसवाल, कुसुम देवी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
इन्हरव्हिल क्लब के सदस्यों ने वैक्सीन लगवाने पर दिया जोर
दुद्धी, सोनभद्र। कोरोना और निःशुल्क टीकाकरण के प्रति इन्हरव्हिल क्लब दुद्धी के सदस्यों ने जागरूकता पैदा करने और संकोच को दूर करने के लिए गाँव में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। पोस्टर के जरिये गांव के नागरिकों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित भी किया।