आकाशीय बिजली तड़कने से भाग रहे युवक को बंधी में डूबने से हुई मौत
कोन/सोनभद्र (आनन्द जायसवाल) कोन थाना क्षेत्र के करईल गांव के टोला बुजला में शुक्रवार शाम को बकरी चराने गये एक लड़का की बंधी में डूबने से मौत हो गई। जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस के मुताबिक शनिवार को बैजनाथ अगरिया पुत्र सुकन अगरिया निवासी करईल टोला बुजला थाना कोन जनपद सोनभद्र ने सूचना दिया कि मेरा लड़का पकेंद्र उर्फ कामेश्वर उम्र 14 साल बकरी चराने गया था आकाशीय बिजली के तड़पने से भागा और घर के बगल वाली बंधी में गिर गया जिसकी सूचना मिलते ही आनन-फानन में परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और युवक को बंधी से बाहर निकाला तब तक उसकी मृत्यु हो गई थी । बंधी में पकेंद्र के डूबने की सूचना मिलते ही तत्काल कोन थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह मय फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर अग्रिम करवाई में जुट गए साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।