सोनभद्र
सड़क हादसे में ओबरा नपं के तीन संविदा कर्मी गंभीर रूप से घायल
सभी घायलों को जिला अस्पताल से वाराणसी के लिए किया गया रेफर।
गुरमा(ओम प्रकाश गुप्ता)-चोपन थाना क्षेत्र के अवई टोले के पास खड़ी टैंकर में इनोवा के जोरदार टक्कर में ओबरा नगर पंचायत के तीन संविदा कर्मी गम्भीर रूप से घायल हो गए।घटना के बाबत बताया जाता है कि शनिवार रात लगभग दो बजे चोपन थाना क्षेत्र में अवईं मे एक पेट्रोल पंप के पास खडीं टैंकर मे लखनऊ से चलकर ओबरा जा रही थी अनियंत्रित होकर खड़ी टैंकर में जोर दार टक्कर मार दी जिससे इनोवा में सवार ओबरा नगर पंचायत के तीन संविदा कर्मी राजेश यादव(30)मुजफ्फर अली(23)एवं दिनेश यादव(35) गंभीर रूप से जख्मी हो गयें सभी को मौके से पहुंची चोपन थाने की पीआरबी के पुलिस कर्मियों ने तत्काल जिला चिकित्सालय भेज दिया जहां तीनो की गंभीर रूप मे जख्मी होने के कारण वाराणसी रिफर कर दिया गया है।