सोनभद्र
20 लीटर अवैध महुआ की शराब के साथ दो गिरफ्तार
बीजपुर/सोनभद्र (विनोद गुप्त) पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह द्वारा नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी दुद्धि रामाशीष यादव के निर्देशन में पुलिस ने गुरुवार की सुबह डोडहर तिराहे के पास से दो लोगों के पास से 20 लीटर महुआ की कच्ची शराब बरामद कर चालान कर दिया। बताया गया कि उप निरीक्षक लल्लन प्रसाद यादव मय हमराह सिपाही विवेक राय, अभिषेक कुमार के साथ क्षेत्र भृमण पर निकले थे कि बजरिये मुखबिर की सूचना पर बुध्धु सिंह पुत्र प्रेमलाल, विनोद सिंह पुत्र लक्षणधारी दोनो निवासी पुनर्वास बीजपुर 10, 10 लीटर महुआ की शराब प्लास्टिक की जरकिन में लेकर कहीं बेचने की फिराक में निकले थे इसी बीच पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने दोनो गिरफ्तार अभियुक्तों को 60 एक्साईज एक्ट के तहत करवाई करते हुए चालान कर दिया।