सोनभद्र

बभनी में खुला सेकेंड हैंड गाड़ियों का शोरूम

टू व्हीलर फोर व्हीलर गाड़ियों भी मिलेंगी फाइनेंस ब्यवस्था में ।

बभनी/सोनभद्र (मु कलाम) बभनी थाना के समीप में ही दिन गुरुवार को राजधानी मोटर्स शो रूम का उद्घाटन हुआ । राजधानी मोटर्स शो रूम में हर कंपनी की टू व्हीलर, फोर व्हीलर सेकेण्ड हैंड गाडियां उपलब्ध रहेंगी । राजधानी मोटर्स शो रूम के प्रोप्राइटर शाबिर हुसैन ने बताया कि हमारे शो रूम में हर प्रकार की गाडियां मिलेंगी तथा ग्राहकों के लिए आसान किस्तों में गाडियां फाइनेंस भी होंगी । उन्होंने बताया कि हमारा शो रूम ग्राहकों के लिए विशेष छूट देते हुए अच्छी सर्विस भी देगी । और साथ ही होल सेल स्पैयर पार्ट्स की भी व्यवस्था रहेगी शो रूम के उद्घाटन में शीश टोला ग्राम प्रधान अनवर हुसैन , उमेश चंद्र पांडेय सर्वप्रथम फिता काटकर शो रूम का उद्घाटन किया तथा अब्दुल रऊफ ने फातिहा पढ़ा । लोगो ने बताया कि इस दुरूह क्षेत्र में सेकेंड हैंड गाड़ियों के शो रूम खुलने से लोगो को सस्ते दामों में गाडियां उपलब्ध होंगी । इस मौके पर समीउल्लाह, समीम अहमद , मु, तौफीक अंसारी , सुदामा विस्वकार्मा, रघुनाथ कुशवाहा , जवाहिर , सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे ।

Md.shamim Ansari

मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
संविधान में बालक और किशोरों को शिक्षा का अधिकार नवागत सीओ ने कोतवाल संग की वाहनों की सघन चेकिंग कनहर विस्थापितों के विभिन्न मुद्दों पर हुई प्रशासनिक बैठक शिक्षा के बिना सामाजिक उत्थान की कल्पना निराधार- बीएन गुप्ता विंडमगंज मे गणेश पूजा और बारावफात को लेकर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन उत्तर प्रदेश नें निदेशक पंचायती राज उत्तर प्रदेश को सौंपा ज... आकांक्षी ब्लॉक चतरा में चिंतन शिविर का हुआ आयोजन कीड़ा युक्त चावल के खिलाफ आइपीएफ ने डीएम को भेजा पत्र करमा पुलिस द्वारा फरार चल रहे तीन अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार छात्रों से भरी टेम्पू पलटी, कई छात्राएं हुई गंभीर
Download App