सोनभद्र
मून स्टार इंग्लिश स्कूल के हाई स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा
म्योरपुर/सोनभद्र (विकास अग्रहरी) म्योरपुर कस्बे में स्थित इकलौते सीबीएसई बोर्ड मान्यता प्राप्त विद्यालय मून स्टार इंग्लिश स्कूल के हाई स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा।हाई स्कूल के परिणाम घोषित होने के बाद विद्यालय के अध्यापकों एवं अभिभावकों में हर्ष व्याप्त है। विद्यालय प्रबंधन ने सफल बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।मून स्टार इंग्लिश मीडियम स्कूल के सौरभ कुमार सिंह ने 91.80 फीसदी अंक लाकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।इसी तरह प्रतिमा सिंह ने 90 फीसदी अंक के साथ दूसरा, शिवम कुमार ने 88.20 फीसदी अंक के साथ तीसरा तथा अंशिता गुप्ता ने 79 फीसदी अंकों के साथ चौथा स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। विद्यालय प्रबंधन ने सफल विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।