सोनभद्र
विंढमगंज पुलिस ने शांति भंग में आधा दर्जन से अधिक लोगों को किया चालान
विंढमगंज/सोनभद्र(राम आशीष यादव)आज दिनांक 03/08/21को विंढमगंज थाना प्रभारी विनोद कुमार सोनकर ने शांति भंग में आधा दर्जन से अधिक लोगों को किया चालान प्रथम पक्ष के 1.विजय कुमार पुत्र फागू राम निवासी मेदनीखाड व द्वितीय पक्ष के 1.रामबली पुत्र मुद्रिका राम 2. ओमप्रकाश पुत्र स्व० मुनेश्वर निवासीगण धूमा को जमीनी विवाद में तथा ग्राम बोधाडीह के प्रथम पक्ष 1.भगत पुत्र तापसी यादव 2. सूरज देव यादव 3. सुनील यादव पुत्रगण भगत यादव तथा द्वितीय पक्ष के असर्फी यादव पुत्र नकछेदी यादव निवासीगण बोधाडीह थाना विंधमगंज को खेत में बकरा चरने व बकरा को मारने पीटने के विवाद को लेकर शांति व्यवस्था के दृष्टिगत अंतर्गत धारा 151/107/116 में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।