सोनभद्र

सीबीएसई परीक्षाफल में संत जोसेफ के अक्षत ठाकुर 99.2% ने टाप किया

शक्तिनगर/सोनभद्र सीबीएसई परीक्षाफल में संत जोसेफ के अक्षत ठाकुर 99.2% ने टाप किया।
संत जोसेफ स्कूल, एनटीपीसी शक्तिनगर के छात्र अक्षत ठाकुर 99.2% अंक अर्जित करके सीबीएसई बोर्ड द्वारा घोषित कक्षा 10वी के परीक्षाफल में विद्यालय में प्रथम स्थान पर कब्जा कर अपना व विद्यालय का नाम रोशन किया। छात्रा अनीना मरिया जैकब 98.4% को विद्यालय स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ एवं तृतीय स्थान भूमित 98.2% को मिला। विद्यालय के 15 छात्रों ने 95% से अधिक अंक प्राप्त किए तो कुल 174 में से 54 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक अर्जित करके विद्यालय को गौरवान्वित किया। विषयवार कुल नौ छात्रों को पूर्णांक प्राप्त हुए। मैथ में अक्षत ठाकुर, अनीना मारिया जैकब, भूमित तथा ओम त्रिपाठी को तो सोशल साइंस में अक्षत ठाकुर, अनीना, भूमित व शिवानी तिवारी को तथा साइंस में अक्षत ठाकुर को पूर्णांक 100 में से 100 अंक मिले। सामाजिक विज्ञान में कुल 110 छात्रों ने 90% से अधिक अंक अर्जित किया। विद्यालय का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा। अक्षत के पिता आलोक चंद्र ठाकुर एनटीपीसी रामागुंडम में अपर महाप्रबंधक (टरबाइन मेंटेनेंस) के पद पर कार्यरत हैं। अक्षत की माता कविता ठाकुर ने अक्षत की सफलता का श्रेय अक्षत की मेहनत, समर्पण एवं विद्यालय के योग्य शिक्षकों के मार्गदर्शन को बताया है। अनीना के पिता सेनूमोन जोसेफ विद्यालय में ही मैथ के शिक्षक हैं तथा भूमित के पिता पीडब्ल्यूडी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं। कोविड की विपरीत परिस्थितियों में घोषित बोर्ड के परीक्षाफल को प्राप्त कर छात्र व उनके अभिभावक अत्यंत उत्साहित नजर आये। विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर आर्चीबाल्ड डिसिल्वा ने समस्त छात्रों, अभिभावकों एवं शिक्षकों को बधाई व शुभकामना संदेश में कहा कि परिस्थितियाँ व्यक्ति को अग्रगामी होने में प्रेरणास्रोत बनती हैं व प्रतिभा को निखारने में अहम भूमिका निभाती हैं। विद्यालय के अध्यापकगण एस. विल्सन, अन्नूविल्सन, रश्मिश्रीवास्तव, रागिनीशर्मा, डेविसपीपी, जिम्मीथॉमस, सेनूमोन जोसेफ, बिजू वर्गीस, विमलशर्मा, अनिल पाठक, डॉ० योगेंद्र तिवारी, निजिन पॉल, सूमा बोनी तथा शशिशुक्ला ने बोर्ड द्वारा घोषित परीक्षाफल को देखकर अत्यंत प्रसन्नता जाहिर की एवं समस्त शिक्षकों ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
50 लाख के गाजा के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार नवदेवी सम्मान समारोह में जनसेविका सावित्री देवी हुई सम्मानित चोरी की 5 बाइक के साथ 4 शातिर वाहन चोर को राजेश सिंह ने किया गिरफ्तार राजकीय महाविद्यालय में नकल करते छात्र पकड़ा गया, रिस्टीकेट रमजान मुबारक के मुकद्दस माह का दिखा चांद, रोजा शुरू जल संरक्षण में उल्लेखनीय प्रयासों के लिए हिण्डाल्को को आई सी सी द्वारा किया गया सम्मानित भाकपा का प्रतिनिधिमंडल अपर जिलाधिकारी से मुलाकात कर असमय ओलावृष्टि और भारी बरसात से हुई किसानों की क... सागोबांध शक्ति केंद्र पर भाजपा पदाधिकारियो ने पन्ना प्रमुख बूथ अध्यक्ष को दी जानकारी श्रीराम कथा के दूसरे दिन मां पार्वती और शिव चरित्र का वर्णन सुन श्रोता हुए भाव विभोर बोलेरो और बाइक की टक्कर में एक की मौत दुसरा घायल
Download App