गुरमा मार्ग के रेलवे अंडर ग्राउंड पुलिया मे भारी जल जमाव से आवागमन हुआ बंद
गुरमा/सोनभद्र (ओम प्रकाश गुप्ता) सदर विकास खण्ड के गुरमा-मारकुंडी मार्ग पर रेलवे विभाग द्वारा बनायें गया अंडर ग्राउंड पुलिया में भारी जलजमाव से आवागमन मे घोर परेशानी का सबक बनता जा रहा है।आलम यह है कि हल्की-सी बरसात मे रेलवे अंडर ग्राउंड पुलिया मे जल जमाव हो जाने से यातायात बाधित हो जाता है।इधर चार दिनों से हो रही अनवरत वर्षा से पैदल एवं बाइक सवार के साथ चार पहिया वाहन पानी मे फँस जा रहे जिससे मार्ग पुरी तरह से बंद हो गया है,जो वाहन चालक जल जमाव से अपनी वाहन निकालने का प्रयास किया उसे किन्हीं कारण नुकसान उठाना पढा। पैदल महिलाए,पुरूष, बच्चों के साथ व बाइक सवार जान जोखिम मे डालकर रेलवे ट्रैक पटरी से पार कर यात्रा करने पर मजबूर है।रविवार के दिन इस गंभीर समस्या को देखते हुए मारकुंडी प्रधान उधम सिंह यादव ने रेलवे विभाग के हेल्पलाइन नम्बर पर शिकायत दर्ज करायी किंतु कोई नतीजा नही निकला तो स्वयं के खर्चे कर पम्पसेट मंगा कर पानी निकलवाने मे जूट गये।लेकिन हो रही अनवरत वर्षा व पानी सिपेज जमा पानी निकालने में दिक्कतों आ रही थी।