दो माह पुर्व सर्प काटने से पैर में फैला इन्फेक्शन,प्रशासन से लगाई गुहार
–लाखों खर्च बाबजूद नही मिली राहत तो,जमीन गिरवी रखने पर आदिवासी परिवार हुआ मजबूर।
गुरमा/सोनभद्र (ओम प्रकाश गुप्ता)।चोपन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पटवध के बीरनखाड़ी टोला आदिवासी सुबचन(55) पुत्र बोधन बैगा को दो माह पुर्व पैर मे विषैले सर्प द्वारा दंश से जख्मी हो गया था जिसका इलाज जिला चिकित्सालय में चला और जान तो बच गयी किंतु सर्प काटे हुए स्थान पर फोड़ा बना लिया था।जो दो माह पुर्व सर्प से कटे स्थान से लेकर धीरे धीरे उपर तक पैर में इन्फैक्शन फैलने से पैर के चमड़े गिरने लगा।गरीब परिवार डाक्टरों से दवा इलाज करवाते करवाते थक कर आर्थिक रूप से बर्बाद हो गया,रुपयों के आभाव मे गरीब आदिवासी परिवार अपना जमीन बंधक पर रख कर कर इलाज करवाने पर मजबूर है।उक्त सम्बन्ध में क्षेत्र के प्रबुद्ध लोगों ने गरीब परिवार उचित इलाज हेतु शासन प्रशासन समेत समाज सेवी संस्थाओं से आर्थिक मदद के साथ गंभीर रोग की इलाज की गुहार लगाई है।